झटकों से कांपी Waree Renewable ! शेयर 40% टूटे, प्रोजेक्ट कैंसल और विदेश से आफत – निवेशकों में मचा हड़कंप

देश की अग्रणी सोलर कंपनियों में गिनी जाने वाली Waree Renewable Technologies के लिए ये हफ्ता किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा। सोमवार को कंपनी के शेयर धड़ाम होते हुए सीधे 1112 रुपये के आसपास आ गिरे, जो कि एक दिन में 6% से भी ज्यादा की गिरावट है। एक समय था जब Waree Renewable के शेयर लगभग 2000 रुपये के पार जा चुके थे, लेकिन अब हालत ये हो गई है कि पिछले एक साल में कंपनी का शेयर करीब 40% तक टूट चुका है, जिससे निवेशकों के भरोसे पर भी गहरी चोट पड़ी है।
सबसे बड़ा झटका कंपनी को तब लगा जब असम पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड ने वारी को दिया गया 125 मेगावॉट का सोलर प्रोजेक्ट कैंसल कर दिया। ये वही प्रोजेक्ट था जो 11 मार्च 2025 को एक कंसोर्टियम को एलॉट हुआ था, जिसमें Waree भी एक अहम पार्टनर थी। प्रोजेक्ट की डील 18 महीने के भीतर पूरा करने की थी, लेकिन अब असम पावर की ओर से आए टर्मिनेशन लेटर ने सब कुछ पलट कर रख दिया है। इस खबर ने न सिर्फ बाजार में हलचल मचा दी, बल्कि Waree के निवेशकों को भी बेचैन कर दिया है।
कंपनी के लिए दूसरी बड़ी चिंता विदेश से उठ खड़ी हुई है। अमेरिका में कुछ सोलर पैनल मैन्युफैक्चरर्स के एक ग्रुप ने अपने वाणिज्य विभाग में एक याचिका दायर की है, जिसमें भारत, इंडोनेशिया और लाओस से आने वाले सोलर उत्पादों पर टैरिफ लगाने की मांग की गई है। अगर यह टैरिफ लग जाता है, तो Waree जैसी कंपनियों के लिए अमेरिकी मार्केट में अपना दबदबा बनाए रखना बेहद मुश्किल हो जाएगा, क्योंकि इससे उनके प्रोडक्ट महंगे हो जाएंगे और एक्सपोर्ट पर सीधा असर पड़ेगा।
इन तमाम झटकों के बावजूद कंपनी का प्रदर्शन पूरी तरह से कमजोर नहीं कहा जा सकता। ताजा तिमाही नतीजों के अनुसार, Waree Renewable Technologies का प्रॉफिट साल-दर-साल के आधार पर तीन गुना से भी अधिक बढ़ा है। कंपनी ने इस तिमाही में 86.44 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह केवल 28.30 करोड़ रुपये था। इतना ही नहीं, रेवेन्यू भी तेजी से उछला है। पिछले साल की तुलना में कंपनी की कमाई 155% बढ़कर 603.18 करोड़ रुपये हो गई है। यहां तक कि पिछली तिमाही के मुकाबले भी 25.6% की बढ़ोतरी देखने को मिली है।
हालांकि इन शानदार नतीजों के बावजूद बाजार में निवेशकों का भरोसा कमजोर पड़ता दिख रहा है। इसकी एक बड़ी वजह शेयर में लगातार गिरावट का ट्रेंड है। पिछले एक साल में वारी के शेयर करीब 760 रुपये तक टूट चुके हैं। 22 जुलाई 2024 को जहां इसका भाव 1875.90 रुपये था, वहीं अब यह 1112.35 रुपये पर आ गया है। साल 2025 की शुरुआत से अब तक कंपनी के शेयर 20% से ज्यादा गिर चुके हैं। जबकि इसका 52 हफ्तों का हाई 2074.95 रुपये रहा है और लो 732.05 रुपये तक भी गया है।
इन सबके बीच निवेशकों के मन में सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या Waree Renewable इन झटकों से उबर पाएगी या नहीं। कंपनी की फाइनेंशियल पोजीशन मजबूत जरूर है, लेकिन लगातार मिलने वाले झटके इसके शेयर की साख पर असर डाल सकते हैं। असम प्रोजेक्ट की कैंसलेशन, अमेरिकी टैरिफ की आशंका और शेयर की गिरावट ने फिलहाल इसके ग्रोथ ट्रैक को थोड़ा डगमग कर दिया है। अब देखना यह होगा कि कंपनी इस तूफान से कैसे निकलती है – क्योंकि निवेशकों को अब सिर्फ नतीजों से नहीं, बल्कि भरोसे से भी जीतना होगा।
यह भी पढ़े –
- हर महीने 300 यूनिट फ्री बिजली! सरकार दे रही जबरदस्त स्कीम, फ्री बिजली पाने के लिए अभी करें आवेदन!
- PM Surya Ghar की दमदार स्कीम: अब Loom Solar का 2kW Solar System मात्र ₹30,000 में मिलेगा!
लेखक के बारे में
S.K. Gupta पिछले 4 सालों से उत्तर प्रदेश में सोलर इंडस्ट्री में सक्रिय हैं। वह न सिर्फ ग्राउंड लेवल पर सोलर इंस्टॉलेशन का अनुभव रखते हैं, बल्कि लोगों को सही सलाह देने में विश्वास रखते हैं ताकि वे सोलर लगवाने या सोलर बिजनेस शुरू करने से पहले पूरी जानकारी ले सकें। उनकी कोशिश रहती है कि हर आम आदमी तक सोलर की सही जानकारी आसान भाषा में पहुँचे।