बिजली कटने पर सोलर क्यों नहीं चलता? जानिए वजह और समाधान

Updated on: July 11, 2025 | By S.K. Gupta

बहुत से लोग जब सोलर सिस्टम लगवाते हैं, तो उन्हें उम्मीद होती है कि बिजली कटे या ना कटे, उनका घर हमेशा रौशन रहेगा। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि जैसे ही बिजली जाती है, वैसे ही सोलर भी बंद हो जाता है। तब लोग हैरान हो जाते हैं कि “हमने तो सोलर लगवाया है, फिर भी लाइट नहीं है!”
तो चलिए जानते हैं कि ऐसा क्यों होता है और इसका आसान समाधान क्या है।

On-Grid सोलर सिस्टम क्यों नहीं चलता बिजली कटने पर?

दरअसल, ज़्यादातर लोग On Grid Solar System लगवाते हैं क्योंकि इसमें सब्सिडी मिलती है और यह सस्ता भी होता है। लेकिन इस सिस्टम की एक बड़ी लिमिटेशन होती है – यह पूरी तरह से DISCOM (बिजली विभाग) की सप्लाई पर निर्भर करता है।

इसमें सोलर पैनल से जो बिजली बनती है, वह पहले इनवर्टर के ज़रिए आपके घर को सप्लाई होती है और बची हुई बिजली ग्रिड को भेज दी जाती है। लेकिन जैसे ही बिजली कटती है, ग्रिड कनेक्शन बंद हो जाता है और सुरक्षा कारणों से सोलर इनवर्टर भी तुरंत बंद हो जाता है।

इसका मकसद यह होता है कि ग्रिड में कोई फीडिंग न हो ताकि लाइनमैन जब बिजली लाइन पर काम कर रहा हो, तब उसे झटका न लगे।

क्या इसका मतलब ये है कि सोलर लगाने का कोई फायदा नहीं?

बिलकुल फायदा है! ऑन ग्रिड सिस्टम से आपको दिनभर में बिजली का बिल काफी हद तक कम हो जाता है। अगर आप रोज़ाना 10–20 यूनिट सोलर से बना लेते हैं तो महीनों तक आपको मिनिमम बिल ही आता है। लेकिन अगर आप चाहते हैं कि बिजली कटने के बाद भी बिजली मिले, तो आपको एक अलग समाधान अपनाना होगा।

समाधान क्या है?

समाधान 1: हाइब्रिड सोलर सिस्टम

अगर आप चाहते हैं कि बिजली कटने पर भी आपके घर की लाइट जलती रहे, तो Hybrid Solar System सबसे अच्छा विकल्प है। यह एक ऐसा सिस्टम है जो On Grid और Off Grid दोनों की ताकत रखता है।

इसमें बैटरी भी होती है, जो दिन में चार्ज होती है और बिजली कटने पर काम आती है। साथ ही, यह नेट मीटरिंग भी सपोर्ट करता है जिससे आपको बिल एडजस्टमेंट का फायदा भी मिलता है।

Hybrid सिस्टम थोड़ा महंगा होता है, क्योंकि इसमें Hybrid Inverter और बैटरी लगती है, लेकिन यह लंबी अवधि के लिए फायदा देता है।

समाधान 2: On Grid + Normal Battery Backup

अगर आपका बजट कम है और आपने पहले से ही On Grid System लगवाया है, तो आप separate inverter और बैटरी भी रख सकते हैं। जब बिजली जाती है, तब आपका सोलर बंद हो जाएगा, लेकिन बैटरी का इनवर्टर लाइट और फैन चला देगा।

हालांकि इसमें आपको सोलर से बैटरी चार्ज करने की सुविधा नहीं मिलेगी। बैटरी सिर्फ बिजली से ही चार्ज होगी। लेकिन एक सस्ता समाधान है।

क्या Off Grid सिस्टम सही रहेगा?

अगर आप बहुत ही ऐसे इलाके में रहते हैं जहां बिजली अक्सर नहीं रहती या बिल्कुल नहीं आती, तो Off Grid Solar System लगवाना सही रहेगा। इसमें बैटरी होती है और यह पूरी तरह से सोलर पर निर्भर रहता है।

हालांकि इसमें सरकार की सब्सिडी नहीं मिलती, लेकिन यह 24×7 बिजली देने में सक्षम होता है – खासकर ग्रामीण और दूरदराज इलाकों के लिए।


यह भी पढ़े –

लेखक के बारे में

S.K. Gupta पिछले 4 सालों से उत्तर प्रदेश में सोलर इंडस्ट्री में सक्रिय हैं। वह न सिर्फ ग्राउंड लेवल पर सोलर इंस्टॉलेशन का अनुभव रखते हैं, बल्कि लोगों को सही सलाह देने में विश्वास रखते हैं ताकि वे सोलर लगवाने या सोलर बिजनेस शुरू करने से पहले पूरी जानकारी ले सकें। उनकी कोशिश रहती है कि हर आम आदमी तक सोलर की सही जानकारी आसान भाषा में पहुँचे।

Leave a Comment