India का पहला ऐसा State जहां घरों पर Solar अनिवार्य कर दिया गया है!

Updated on: July 23, 2025 | By S.K. Gupta
solar

अब तक आपने सोलर पैनल को एक विकल्प के तौर पर देखा होगा — यानी चाहे तो लगवाएं, चाहे ना लगवाएं। लेकिन अब एक राज्य ऐसा भी है जहां कुछ घरों पर सोलर पैनल लगाना जरूरी कर दिया गया है। जी हां, हम बात कर रहे हैं हरियाणा की।

हरियाणा ने घरों पर सोलर लगवाना जरूरी क्यों किया?

हरियाणा सरकार ने यह फैसला इसलिए लिया क्योंकि बिजली की मांग बढ़ती जा रही है और परंपरागत बिजली स्रोत जैसे कोयला, प्रदूषण भी फैलाते हैं और महंगे भी हैं। वहीं सोलर पैनल से घरों को साफ, सस्ती और स्थायी बिजली मिलती है। इसी को ध्यान में रखते हुए, हरियाणा ने फैसला लिया कि अब 500 वर्ग गज या उससे ज्यादा साइज वाले प्लॉट पर बने नए और पुराने घरों, स्कूल, अस्पताल, दुकानों और सोसाइटियों में रूफटॉप सोलर सिस्टम लगाना अनिवार्य होगा।

सरकार का नियम ये है कि ऐसे हर भवन में कम से कम 1 किलोवाट (kW) का सोलर सिस्टम या जितना कनेक्टेड लोड है उसका 5% सोलर से कवर होना चाहिए। यानी अगर आपका घर बड़ा है, तो आपको छत पर सोलर सिस्टम लगवाना ही पड़ेगा — यह अब सिर्फ एक ऑप्शन नहीं है।

क्या यह नियम सभी के लिए है?

नहीं, यह नियम हर घर के लिए नहीं है। यह खास तौर पर बड़े घरों और वाणिज्यिक इमारतों (जैसे स्कूल, अस्पताल, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स आदि) पर लागू होता है, जिनका प्लॉट 500 गज से बड़ा है। मकसद ये है कि जो लोग बड़े घरों या संस्थानों के मालिक हैं, वे अपने बिजली की जरूरतें खुद पूरी करें और ग्रिड पर बोझ कम करें।

क्या और कोई राज्य ऐसा कर रहा है?

हरियाणा देश का पहला राज्य है जिसने इस तरह का नियम लागू किया है, लेकिन गुजरात ने भी इस दिशा में बड़ा काम किया है। गुजरात में घरों में सोलर पैनल लगाने पर भारी सब्सिडी मिलती है और बहुत से लोग खुद से सोलर लगवा भी रहे हैं। लेकिन वहां सोलर अभी अनिवार्य नहीं है — सिर्फ प्रोत्साहित किया जा रहा है।

गुजरात में आज देश के सबसे ज़्यादा घरों की छतों पर सोलर पैनल लगे हुए हैं। यानी लोग खुद ही जागरूक होकर सोलर को अपना रहे हैं, जबकि हरियाणा में सरकार ने इसे ज़रूरी बना दिया है।

इससे लोगों को क्या फायदा होगा?

जब घर की छत पर सोलर पैनल लगेगा तो सबसे पहले फायदा होगा बिजली बिल में भारी कटौती का। खासतौर पर गर्मियों में जब AC और कूलर चलते हैं, तो यही सोलर पैनल आपकी बिजली की जरूरतों को पूरा करेंगे। इसके अलावा, ग्रिड से बिजली खरीदने की जरूरत कम हो जाएगी और आप पर्यावरण की भी मदद कर पाएंगे।


यह भी पढ़े –

लेखक के बारे में

S.K. Gupta पिछले 4 सालों से उत्तर प्रदेश में सोलर इंडस्ट्री में सक्रिय हैं। वह न सिर्फ ग्राउंड लेवल पर सोलर इंस्टॉलेशन का अनुभव रखते हैं, बल्कि लोगों को सही सलाह देने में विश्वास रखते हैं ताकि वे सोलर लगवाने या सोलर बिजनेस शुरू करने से पहले पूरी जानकारी ले सकें। उनकी कोशिश रहती है कि हर आम आदमी तक सोलर की सही जानकारी आसान भाषा में पहुँचे।

Leave a Comment