अगर 3kW का सोलर लगवाया है तो EV कार चार्ज हो पाएगी? जानिए कितनी यूनिट चाहिए होती है।

Updated on: July 8, 2025 | By S.K. Gupta

अगर आपने अपने घर पर 3kW का सोलर सिस्टम लगवा रखा है और अब सोच रहे हैं कि क्या इससे अपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) कार को चार्ज कर सकते हैं, तो ये सवाल बिल्कुल सही है। आज के समय में EV गाड़ियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है और लोग सोलर एनर्जी की तरफ रुख कर रहे हैं ताकि गाड़ियों की चार्जिंग में भी बिजली बिल से छुटकारा मिल सके। आइए इसे आसान भाषा में समझते हैं।

3kW सोलर सिस्टम कितना बिजली बनाता है?

3kW का सोलर सिस्टम आमतौर पर रोज़ाना 12 से 15 यूनिट तक बिजली बना सकता है। ये उत्पादन मौसम, जगह, सौर पैनल की क्वालिटी और इंस्टॉलेशन एंगल पर निर्भर करता है। लेकिन सामान्य रूप से मानें तो हर दिन 13 यूनिट बिजली आराम से बन जाती है।

अब महीने के हिसाब से देखें तो:
13 यूनिट × 30 दिन = 390 यूनिट प्रति माह

EV कार को चार्ज करने में कितनी यूनिट बिजली लगती है?

ये आपकी कार के बैटरी साइज पर निर्भर करता है। लेकिन EV कार जैसे Tata Nexon EV, MG ZS EV, या Mahindra XUV400 की बैटरियों की क्षमता लगभग 30kWh से 50kWh के बीच होती है।

उदाहरण के तौर पर:

  • अगर आपकी EV की बैटरी 40kWh की है, तो उसे 0 से 100% चार्ज करने के लिए 40 यूनिट बिजली की जरूरत होगी।
  • लेकिन आप हर दिन इतनी चार्जिंग नहीं करते। औसतन एक व्यक्ति रोजाना 20–30km चलाता है, जिसके लिए लगभग 6–8 यूनिट बिजली लगती है।

क्या 3kW सोलर काफी है EV चार्जिंग के लिए?

हां, अगर आपके घर का कुल लोड ज्यादा नहीं है और आप अपनी EV को दिन में उस समय चार्ज करते हैं जब सोलर अच्छा उत्पादन दे रहा हो (जैसे दोपहर 11 से 3 बजे के बीच), तो 3kW का सोलर सिस्टम आपकी EV को आराम से चार्ज कर सकता है।

लेकिन ध्यान देने वाली बातें:

  • अगर आपके घर में और भी भारी उपकरण चलते हैं (जैसे फ्रिज, एसी, मोटर आदि), तो सोलर से बनी बिजली का एक हिस्सा वहीं खर्च हो जाएगा।
  • EV को चार्ज करने के लिए यदि आप दिन में मौजूद नहीं रहते और रात में चार्ज करना चाहते हैं, तो आपको बैटरी सिस्टम (Off Grid या Hybrid) की जरूरत होगी।

सुझाव:

  • यदि आपका EV यूसेज बहुत ज्यादा नहीं है और घर में बहुत ज्यादा बिजली की खपत नहीं है, तो 3kW सोलर आपके लिए पर्याप्त हो सकता है।
  • अगर आप EV को तेज़ी से चार्ज करना चाहते हैं या घर में लोड ज्यादा है, तो 5kW का सोलर सिस्टम ज्यादा बेहतर रहेगा।
  • On Grid सिस्टम से आप EV को दिन में सीधे सोलर से चार्ज कर सकते हैं, जिससे बिजली बिल में भारी कटौती होती है।

अगर आपने 3kW का सोलर लगवाया है, तो सामान्य घरेलू उपयोग और एक EV की चार्जिंग – दोनों को मैनेज करना संभव है, बस आपको स्मार्ट तरीके से बिजली की खपत और चार्जिंग टाइम को मैनेज करना होगा। अगर EV चार्जिंग का उपयोग ज़्यादा है, तो 4kW या 5kW सिस्टम पर विचार करना ज्यादा अच्छा रहेगा।

नोट:
सोलर सिस्टम का इस्तेमाल EV चार्जिंग के लिए करने से पहले अपने इलेक्ट्रिशियन या सोलर इंस्टॉलर से सलाह जरूर लें कि आपके सिस्टम की वायरिंग, इनवर्टर और MCB लोड को संभालने के लिए उपयुक्त हैं या नहीं।

यह भी पढ़े –

लेखक के बारे में

S.K. Gupta पिछले 4 सालों से उत्तर प्रदेश में सोलर इंडस्ट्री में सक्रिय हैं। वह न सिर्फ ग्राउंड लेवल पर सोलर इंस्टॉलेशन का अनुभव रखते हैं, बल्कि लोगों को सही सलाह देने में विश्वास रखते हैं ताकि वे सोलर लगवाने या सोलर बिजनेस शुरू करने से पहले पूरी जानकारी ले सकें। उनकी कोशिश रहती है कि हर आम आदमी तक सोलर की सही जानकारी आसान भाषा में पहुँचे।

Leave a Comment