क्या सोलर लगवाने से बिजली विभाग का कनेक्शन कट जाएगा? जानिए सच!

आजकल हर जगह सोलर पैनल लगवाने की चर्चा हो रही है। बिजली के बढ़ते बिल और सरकार की सब्सिडी स्कीम ने लोगों को सोलर की तरफ आकर्षित किया है। लेकिन बहुत से लोग एक सवाल लेकर परेशान हैं – “अगर हमने सोलर लगवा लिया, तो क्या बिजली विभाग हमारा कनेक्शन काट देगा?”
इस सवाल का जवाब सीधा और साफ है – नहीं, सोलर लगवाने से बिजली कंपनी आपका कनेक्शन नहीं काटती है। बल्कि कई बार बिजली कंपनी खुद आपको ग्रिड से जोड़ने में मदद करती है।
असल में, जब आप अपने घर या दुकान पर सोलर पैनल लगवाते हैं, तो वह पैनल आपकी खुद की बिजली बनाने लगता है। इसका मतलब है कि दिन में जब सूरज की रोशनी होती है, तो आपके घर की लाइट, पंखा, फ्रिज जैसे सभी उपकरण सोलर से चलने लगते हैं। और अगर उस समय आप जितनी बिजली बना रहे हैं, उससे ज़्यादा की जरूरत पड़ती है – तो वह कमी बिजली कंपनी से आ जाती है।
यानी सोलर और बिजली कंपनी – दोनों साथ में काम करते हैं। इसे ही “Grid Connected Solar System” या “On-Grid System” कहा जाता है।
इस सिस्टम की सबसे खास बात ये है कि अगर आपके सोलर पैनल दिन में ज़रूरत से ज़्यादा बिजली बना लें, तो वो एक्स्ट्रा बिजली ग्रिड में भेज दी जाती है। और इसके बदले में आपकी बिजली कंपनी आपको बिल में क्रेडिट देती है। इसे “Net Metering” कहते हैं।
अब सवाल उठता है कि अगर आप सोलर से बिजली बना रहे हैं और ग्रिड का इस्तेमाल भी कर रहे हैं, तो क्या बिजली कंपनी आपसे नाराज़ हो सकती है? जवाब है – बिल्कुल नहीं। क्योंकि आज सरकार खुद चाहती है कि लोग ज्यादा से ज्यादा सोलर अपनाएं, जिससे देश को भी फायदा हो और आम जनता को भी।
सरकार की PM Surya Ghar Yojana जैसी योजनाएं इसी को बढ़ावा देने के लिए हैं, जहां केंद्र सरकार 60,000 रुपये तक और राज्य सरकार अलग-अलग सब्सिडी देती है। यानी सरकार और बिजली कंपनी – दोनों सोलर को पूरी तरह से सपोर्ट करते हैं।
सोलर लगवाने से आपको एक फायदा ये भी मिलता है कि बिजली का बिल काफी हद तक कम हो जाता है। कई मामलों में तो ₹0 तक का बिल आने लगता है। लेकिन फिर भी आपका बिजली कनेक्शन बना रहता है, ताकि जब जरूरत हो तब आप ग्रिड से बिजली ले सकें।
हाँ, अगर आप चाहें तो Off-Grid Solar System भी लगवा सकते हैं जिसमें बैटरी स्टोरेज होता है और आपका बिजली कनेक्शन पूरी तरह से हटा दिया जाता है। लेकिन यह तभी किया जाता है जब आप बहुत दूर-दराज जगह पर हों जहां बिजली की लाइन पहुँची ही न हो, या आप पूरी तरह से आत्मनिर्भर बनना चाहते हों।
लेकिन आम शहरों और गांवों में ज्यादातर लोग On-Grid System ही लगवाते हैं, क्योंकि यह सस्ता भी होता है और सब्सिडी भी मिलती है।
तो अगर आपके मन में अब तक यह डर था कि सोलर लगवाने से बिजली कंपनी का कनेक्शन कट जाएगा, तो अब निश्चिंत हो जाइए। सोलर सिस्टम और बिजली विभाग एक-दूसरे के पूरक हैं, दुश्मन नहीं। दोनों मिलकर आपके बिजली बिल को कम करने का काम करते हैं। तो अब बिना किसी डर के सोलर लगवाइए और आने वाले 25 साल तक मुफ्त या बेहद कम खर्च में बिजली का मज़ा लीजिए।
यह भी पढ़े –
- 2kW Solar System से क्या-क्या चल सकता है? कीमत, सब्सिडी और पूरी डिटेल जानिए आसान भाषा में!
- 3kW सोलर सिस्टम पर सरकार कितनी लोन देती है? ब्याज कितना लगता है? जानिए पूरी जानकारी
लेखक के बारे में
S.K. Gupta पिछले 4 सालों से उत्तर प्रदेश में सोलर इंडस्ट्री में सक्रिय हैं। वह न सिर्फ ग्राउंड लेवल पर सोलर इंस्टॉलेशन का अनुभव रखते हैं, बल्कि लोगों को सही सलाह देने में विश्वास रखते हैं ताकि वे सोलर लगवाने या सोलर बिजनेस शुरू करने से पहले पूरी जानकारी ले सकें। उनकी कोशिश रहती है कि हर आम आदमी तक सोलर की सही जानकारी आसान भाषा में पहुँचे।