सिर्फ ₹10 में मिल रहा है ऐसा सोलर स्टॉक जो हर साल बचा रहा है ₹5 करोड़! जानिए कौन है ये कंपनीSolar Stock Under ₹10

Updated on: July 3, 2025 | By S.K. Gupta

शेयर मार्केट में कुछ ऐसे स्टॉक्स होते हैं, जो दिखने में छोटे लगते हैं, लेकिन उनके अंदर बहुत बड़ी ग्रोथ छुपी होती है। ऐसा ही एक स्टॉक है जो ₹10 से भी कम में मिल रहा है, लेकिन अपनी एक चाल से सालाना ₹5 करोड़ से ज्यादा की बिजली की बचत कर रहा है। और ये सिर्फ शुरुआत है।

दरअसल, गुजरात की एक कंपनी ने हाल ही में 5 मेगावॉट (MW) का सोलर प्लांट लगाया है। इस प्लांट से जो बिजली बनेगी, वो कंपनी अपनी फैक्ट्री के लिए इस्तेमाल करेगी, जिससे हर साल करीब ₹5.67 करोड़ की बिजली बचत होगी। ये सिर्फ पैसे की बात नहीं है, बल्कि एक ग्रीन एनर्जी की दिशा में बड़ा कदम भी है।

बिजली की बचत का गणित क्या है?

कंपनी की टालोद (Talod) फैक्ट्री सालाना लगभग 2.1 करोड़ यूनिट बिजली खर्च करती है। पहले यह बिजली ₹9 प्रति यूनिट की दर से खरीदी जाती थी, यानी खर्च करीब ₹18–₹19 करोड़ होता था। लेकिन अब सोलर से बिजली बनेगी, जिससे खर्च में लगभग 30% की सीधी कटौती हो जाएगी। यानी बिना कोई बिजली बिल दिए, अपनी जरूरत की बिजली खुद बना लेना — समझिए कितनी बड़ी बचत है ये!

कौन है ये कंपनी?

इस कंपनी का नाम है Exxaro Tiles।
यह कंपनी गुजरात की दो फैक्ट्रियों – टालोद (Sabarkantha) और पडरा (Vadodara) – से टाइल्स बनाती है। कंपनी का टाइल्स प्रोडक्शन 1.32 करोड़ स्क्वायर मीटर सालाना का है। और भारत ही नहीं, अमेरिका, कनाडा, खाड़ी देश और वियतनाम जैसे 15+ देशों में एक्सपोर्ट करती है।

कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेशकुमार बी. पटेल ने कहा है कि यह सोलर प्रोजेक्ट उनके लिए सिर्फ लागत कम करने का जरिया नहीं है, बल्कि यह ग्लोबल ग्रीन स्टैंडर्ड को अपनाने का एक पक्का कदम है।

सोलर प्लांट की खास बातें:

  • 5MW DC सोलर प्रोजेक्ट
  • गुजरात के ईडर (Idar) के गोरल गांव में
  • ज़मीन 25 साल 4 महीने की लीज पर ली गई है
  • बिजली कंपनी की Talod यूनिट में Captive Use के लिए जाएगी
  • बचत: ₹5.67 करोड़ हर साल!

क्या निवेश के लिए बढ़िया मौका है?

Exxaro Tiles का स्टॉक अभी ₹10 से भी कम में मिल रहा है। यानी यह Micro Cap स्टॉक है। लेकिन जब कोई कंपनी ग्रीन एनर्जी, अपनी लागत में कटौती, और इंटरनेशनल मार्केट एक्सपोर्ट — तीनों पर फोकस करे, तो यह संकेत है कि कंपनी आगे चलकर मजबूत बनने वाली है।

ध्यान दें:
यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। निवेश करने से पहले खुद रिसर्च करें या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह लें।

आज की तारीख में जहां कंपनियां खर्च कम करने और पर्यावरण को बचाने के लिए सोच भी नहीं रही, वहीं Exxaro Tiles जैसे छोटे स्टॉक दिखा रहे हैं कि कैसे ग्रीन इनिशिएटिव्स से न सिर्फ प्रकृति की मदद होती है, बल्कि कंपनी की कमाई भी बढ़ती है।

यह भी पढ़े –

लेखक के बारे में

S.K. Gupta पिछले 4 सालों से उत्तर प्रदेश में सोलर इंडस्ट्री में सक्रिय हैं। वह न सिर्फ ग्राउंड लेवल पर सोलर इंस्टॉलेशन का अनुभव रखते हैं, बल्कि लोगों को सही सलाह देने में विश्वास रखते हैं ताकि वे सोलर लगवाने या सोलर बिजनेस शुरू करने से पहले पूरी जानकारी ले सकें। उनकी कोशिश रहती है कि हर आम आदमी तक सोलर की सही जानकारी आसान भाषा में पहुँचे।

Leave a Comment