Waaree Energies ने मचाई धूम! जानिए क्यों विदेशी निवेशक लगा रहे हैं पैसा।

अगर आप इस वक्त शेयर बाजार पर नजर रखे हुए हैं, तो शायद आपने Waaree Energies का नाम ज़रूर सुना होगा। हाल के हफ्तों में इस कंपनी ने कुछ ऐसा किया है कि सिर्फ भारतीय ही नहीं, विदेशी निवेशकों का भी ध्यान खींच लिया है। और यही वजह है कि इसके शेयरों में ऐसी रफ्तार देखने को मिली है, जो शायद किसी को उम्मीद नहीं थी।
दरअसल, Waaree Energies एक रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी है, जो भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में सोलर एनर्जी से जुड़े सॉल्यूशंस देती है। लेकिन इस बार मामला सिर्फ एक अच्छा बिजनेस मॉडल का नहीं, बल्कि निवेशकों के भरोसे का है — और वो भी विदेशी निवेशकों का।
जून 2025 की तिमाही में, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने इस कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर रिकॉर्ड 2.7% तक पहुंचा दी है। मार्च 2025 में यह हिस्सेदारी सिर्फ 0.7% थी और दिसंबर 2024 में 1.4%। यानी सिर्फ तीन महीनों में लगभग तीन गुना बढ़त! इससे अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि Waaree Energies ने कैसे दुनिया का भरोसा जीता है।
इस खबर के बाद कंपनी के शेयरों में ज़बरदस्त रैली देखने को मिली। 16 जुलाई को BSE पर इसके शेयर 4% की छलांग लगाकर ₹3,341.40 पर पहुंच गए, जो पिछले सात महीनों का उच्चतम स्तर है। जबकि नवंबर 2024 में इसने ₹3,740.75 का रिकॉर्ड हाई छुआ था।
आखिर विदेशी निवेशकों ने इस कंपनी पर इतना बड़ा दांव क्यों लगाया?
इसका जवाब कंपनी के तगड़े फाइनेंशियल रिजल्ट्स में छुपा है। FY25 की चौथी तिमाही में Waaree Energies ने 648.49 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया, जो पिछले साल के मुकाबले दोगुना है। वहीँ कंपनी का रेवेन्यू भी 37.7% बढ़कर ₹4,141 करोड़ तक पहुंच गया। इतना ही नहीं, EBITDA मार्जिन भी 16.29% से सुधरकर 25.59% हो गया है। ये आंकड़े सिर्फ ग्रोथ की नहीं, बल्कि मजबूती की भी कहानी कहते हैं।
कंपनी को हाल ही में अमेरिका से दो बड़े ऑर्डर मिले — एक 540 मेगावॉट और दूसरा 599 मेगावॉट के सोलर मॉड्यूल्स का। इसके अलावा मई 2025 में भी 176 मिलियन USD का एक और ऑर्डर Waaree Energies के खाते में गया। इन ऑर्डर्स की वजह से कंपनी का ग्लोबल पोजिशन और मज़बूत हो गया है।
अगर आप सोच रहे हैं कि ये सब सिर्फ बड़े निवेशकों के लिए है, तो आप गलत हैं। क्योंकि Waaree Energies के शेयर पिछले 4 हफ्तों में करीब 25% तक चढ़ चुके हैं। अप्रैल 2025 में इसके शेयर ₹1,808.65 के स्तर पर थे और अब ये ₹3,284 तक पहुंच चुके हैं। यानी करीब 85% की उछाल! इसने 6 महीने में 26% और एक साल में 40% से ज्यादा का रिटर्न दिया है।
अगर आप इसके IPO की बात करें तो अक्टूबर 2024 में Waaree Energies का IPO लॉन्च हुआ था, जिसका प्राइस बैंड ₹1,503 था। ये शेयर उसी दिन 66% के प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ और तब से लगातार भरोसे पर खरा उतर रहा है।
कंपनी का कारोबार भी भरोसेमंद है। ये सिर्फ सोलर पैनल ही नहीं बनाती, बल्कि सोलर प्रोजेक्ट डेवेलपमेंट, EPC सर्विस, रूफटॉप सिस्टम, और बैटरी स्टोरेज जैसे ज़रूरी एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर में काम करती है। इसका फोकस बैकवर्ड और फॉरवर्ड इंटीग्रेशन पर है — यानी सेल, इनगॉट, वेफर निर्माण से लेकर सप्लाई और इंस्टॉलेशन तक सब कुछ खुद ही करती है। ये एक वजह है कि निवेशक इसे लॉन्ग टर्म ग्रोथ स्टोरी के तौर पर देख रहे हैं।
Waaree की 15 GW सोलर PV मॉड्यूल और 5.4 GW सोलर सेल निर्माण क्षमता इसे इस सेक्टर का लीडर बनाती है। और यही बात इसे बाकी कंपनियों से अलग करती है।
यह लेख सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से है। निवेश से पहले कृपया अपनी रिसर्च करें या किसी फाइनेंशियल एक्सपर्ट से सलाह लें।
यह भी पढ़े –
- 2kW Solar System से क्या-क्या चल सकता है? कीमत, सब्सिडी और पूरी डिटेल जानिए आसान भाषा में!
- 3kW सोलर सिस्टम पर सरकार कितनी लोन देती है? ब्याज कितना लगता है? जानिए पूरी जानकारी
लेखक के बारे में
S.K. Gupta पिछले 4 सालों से उत्तर प्रदेश में सोलर इंडस्ट्री में सक्रिय हैं। वह न सिर्फ ग्राउंड लेवल पर सोलर इंस्टॉलेशन का अनुभव रखते हैं, बल्कि लोगों को सही सलाह देने में विश्वास रखते हैं ताकि वे सोलर लगवाने या सोलर बिजनेस शुरू करने से पहले पूरी जानकारी ले सकें। उनकी कोशिश रहती है कि हर आम आदमी तक सोलर की सही जानकारी आसान भाषा में पहुँचे।