3kW Solar Panel के लिए छत पर कितनी जगह चाहिए? लगवाने से पहले ज़रूर जानिए!

आजकल जैसे-जैसे बिजली के बिल बढ़ रहे हैं, वैसे ही लोग सोलर सिस्टम की तरफ तेज़ी से रुख कर रहे हैं। खासतौर पर घरों के लिए 3kW का सोलर सिस्टम एक लोकप्रिय विकल्प बन चुका है, क्योंकि यह न सिर्फ पूरे घर की ज़रूरतों को पूरा कर सकता है, बल्कि लंबे समय तक बिजली की टेंशन भी खत्म कर देता है। लेकिन सोलर लगवाने से पहले एक सवाल हर किसी के मन में आता है – “क्या मेरी छत पर इतना बड़ा सोलर सिस्टम लग पाएगा?” यही सवाल अगर आपके मन में भी है, तो चलिए विस्तार से समझते हैं कि 3kW Solar Panel लगाने के लिए आपकी छत पर कितनी जगह होनी चाहिए और किन बातों का ध्यान रखना ज़रूरी है।
3kW Solar Panel में आमतौर पर 6 सोलर पैनल लगाए जाते हैं। हर पैनल का साइज़ औसतन करीब 7.5 फीट लंबा और 3.7 फीट चौड़ा होता है। यानी एक पैनल लगभग 27.75 स्क्वायर फीट जगह घेरता है। जब आप 6 पैनल को जोड़ते हैं, तो कुल ज़रूरी जगह लगभग 167 स्क्वायर फीट के आसपास हो जाती है। हालांकि यह आंकड़ा थोड़ा-बहुत कम या ज़्यादा हो सकता है, क्योंकि यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि पैनल कैसे लगाए जा रहे हैं – यानी उनके बीच में गैप कितना रखा गया है, और माउंटिंग स्ट्रक्चर किस तरह का है। लेकिन एक औसत अनुमान के लिए 165 से 175 स्क्वायर फीट तक की खुली, समतल और धूप वाली जगह को पर्याप्त माना जाता है।

यह आंकड़ा जानने के बाद आप अब खुद से एक आसान सवाल पूछ सकते हैं – क्या मेरी छत पर इतनी खाली जगह है, जो छाया रहित हो और दिनभर सूर्य की सीधी रोशनी पा सके? क्योंकि सिर्फ जगह होना ही काफी नहीं होता, बल्कि उस जगह पर कम से कम 10 से 4 बजे तक बिना किसी रुकावट के धूप पहुंचनी चाहिए। अगर आसपास ऊंची इमारतें, पेड़ जैसी चीजें छाया डालती हैं, तो पैनल की परफॉर्मेंस काफी हद तक प्रभावित हो सकती है। इसलिए सोलर लगाने से पहले एक बार छत की दिशा, धूप की दिशा और छाया की स्थिति की जांच करना ज़रूरी हो जाता है।
बहुत से लोग सोचते हैं कि उनके पास 200 या 300 स्क्वायर फीट की छत है, तो सोलर लगवाना कोई बड़ी बात नहीं होगी। लेकिन असल में ज़रूरी है कि वह जगह खुली हो और छत के किसी कोने में न हो, की जहा धुप कम आती हो। जहा लगवाना है वहां धुप proper आनी चाहिए।
कुछ लोग टीन की छत या स्लोप वाली छत पर भी सोलर लगाने का सोचते हैं। ऐसी स्थिति में आवश्यक क्षेत्रफल के साथ-साथ माउंटिंग स्ट्रक्चर की डिजाइन पर भी ज़्यादा ध्यान देना पड़ता है, जिससे पैनल सही एंगल पर लग सकें और पूरी क्षमता से बिजली बना सकें।
सोलर लगाने से पहले आपको एक छोटा-सा सर्वे खुद करना चाहिए। एक मीटर टेप लें, छत पर जाएं और लगभग 170 स्क्वायर फीट खुली जगह को मापकर देखिए। साथ ही यह भी जांच लीजिए कि वहां धूप कितने घंटे तक बिना किसी रुकावट के आती है। अगर ये दोनों चीजें आपकी छत पर उपलब्ध हैं, तो समझिए कि आप 3kW का सोलर सिस्टम लगवाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
यह भी पढ़े –
- 2kW Solar System से क्या-क्या चल सकता है? कीमत, सब्सिडी और पूरी डिटेल जानिए आसान भाषा में!
- 3kW सोलर सिस्टम पर सरकार कितनी लोन देती है? ब्याज कितना लगता है? जानिए पूरी जानकारी
लेखक के बारे में
S.K. Gupta पिछले 4 सालों से उत्तर प्रदेश में सोलर इंडस्ट्री में सक्रिय हैं। वह न सिर्फ ग्राउंड लेवल पर सोलर इंस्टॉलेशन का अनुभव रखते हैं, बल्कि लोगों को सही सलाह देने में विश्वास रखते हैं ताकि वे सोलर लगवाने या सोलर बिजनेस शुरू करने से पहले पूरी जानकारी ले सकें। उनकी कोशिश रहती है कि हर आम आदमी तक सोलर की सही जानकारी आसान भाषा में पहुँचे।