सिर्फ 10×10 की छत पर बना सोलर प्लांट – हर महीने दे रहा ₹3,000 का फायदा!

Updated on: July 22, 2025 | By S.K. Gupta
सोलर प्लांट

क्या आपको भी हर महीने बिजली का बिल सिरदर्द लगता है? क्या आप भी चाहते हैं कि घर की छत सिर्फ बरसात में पानी रोके नहीं, बल्कि आपको हर महीने हज़ारों का फायदा भी दे? अगर हां, तो अब समय आ गया है कि आप अपनी छत को एक पावर स्टेशन में बदल दें। और इसके लिए आपको किसी बहुत बड़ी जगह की जरूरत भी नहीं है – सिर्फ 10 x 10 फीट यानी 100 स्क्वायर फीट की छत पर आप अपना खुद का सोलर प्लांट लगा सकते हैं, जो हर महीने आपके घर की कमाई बढ़ा सकता है।

आज के समय में एक 2kW का On-Grid सोलर सिस्टम लगवाना न सिर्फ आसान हो गया है, बल्कि सरकार की मदद से अब ये बेहद सस्ता भी हो गया है। 2kW का सोलर सिस्टम रोजाना औसतन 8 से 10 यूनिट बिजली बना सकता है, यानी महीने भर में ये सिस्टम करीब 240–300 यूनिट बिजली जनरेट करता है। अब अगर आप मान लीजिए कि आपकी डिस्कॉम यूनिट दर ₹8 है, तो आप हर महीने करीब ₹1,920 से ₹2,400 तक की बिजली बचा सकते हैं। यानी ना सिर्फ आप बिजली का बिल बचा रहे हैं, बल्कि लंबे समय में हजारों-लाखों रुपये की सेविंग्स भी कर रहे हैं।

अब बात करते हैं जगह की – बहुत से लोग सोचते हैं कि सोलर लगाने के लिए बहुत बड़ी जगह चाहिए, जबकि सच्चाई यह है कि आजकल जो पैनल आते हैं वो हाई एफिशिएंसी वाले होते हैं। एक 550 वॉट का सोलर पैनल करीब 7.5 x 3.5 फीट जगह लेता है। ऐसे में 2kW के लिए आपको 4 पैनल लगाने होंगे, जो करीब 105 स्क्वायर फीट में आसानी से फिट हो जाएंगे। यानी अगर आपकी छत पर 10×10 फीट की खाली जगह है और उसमें धूप ठीक से आती है, तो यह सोलर सिस्टम बड़े आराम से लग सकता है।

अब बात आती है लागत की। एक 2kW का On-Grid सोलर सिस्टम आमतौर पर बाजार में ₹1.20 लाख से ₹1.30 लाख के बीच आता है। लेकिन अगर आप इसे सरकार की सब्सिडी योजना के तहत लगवाते हैं, तो ये दाम काफी घट जाते हैं। केंद्र सरकार MNRE (Ministry of New and Renewable Energy) के ज़रिए करीब ₹60,000 की सब्सिडी देती है। इसके अलावा कई राज्य सरकारें इसमें अपनी ओर से अतिरिक्त सब्सिडी देती हैं। जैसे अगर आप उत्तर प्रदेश में रहते हैं, तो यहां राज्य सरकार की तरफ से और ₹30,000 की सब्सिडी मिलती है। इस तरह कुल मिलाकर आपको ₹90,000 तक की सब्सिडी मिल सकती है, और सिस्टम की आपकी जेब से कुल लागत ₹30,000 से ₹40,000 के बीच रह जाएगी।

इतने कम निवेश में अगर आपको हर महीने ₹3,000 की बिजली की बचत मिल रही है, तो सोचिए सिर्फ एक साल में ही आपका पूरा पैसा वसूल हो जाता है। और जब एक बार ये सिस्टम लग गया, तो इसकी उम्र करीब 25 साल तक होती है। यानी एक बार लगवा देने के बाद आपको 25 साल तक बिजली के बिल से आज़ादी मिल सकती है – और वो भी बिना किसी मेंटेनेंस झंझट के।

सोलर सिस्टम न सिर्फ आपकी जेब के लिए फायदेमंद है, बल्कि ये पर्यावरण के लिए भी एक बड़ा कदम है।

अगर आप भी इस तरह की छोटी जगह में रहकर सोलर का लाभ उठाना चाहते हैं, तो बस एक बार जानकारी लेकर अपने इलाके में सोलर डीलर से संपर्क कीजिए।


यह भी पढ़े –

लेखक के बारे में

S.K. Gupta पिछले 4 सालों से उत्तर प्रदेश में सोलर इंडस्ट्री में सक्रिय हैं। वह न सिर्फ ग्राउंड लेवल पर सोलर इंस्टॉलेशन का अनुभव रखते हैं, बल्कि लोगों को सही सलाह देने में विश्वास रखते हैं ताकि वे सोलर लगवाने या सोलर बिजनेस शुरू करने से पहले पूरी जानकारी ले सकें। उनकी कोशिश रहती है कि हर आम आदमी तक सोलर की सही जानकारी आसान भाषा में पहुँचे।

Leave a Comment